सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 8 डॉक्टर सहित 75 निकले कोरोना पॉजिटिव

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी (Saifai Medical University) कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सबसे बड़ा हॉट स्पॉट के रूप मे तब्दील हो गई है. कोरोना संक्रमण की गुरुवार को आई रिर्पोर्ट में इटावा में 191 कोरोना पाजीटिव पाए गए, इनमें से 75 केस अकेले सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ही हैं. यूनिवर्सिटी में अब तक करीब 200 के लगभग ऐसे केस चल रहे हैं.

गुरुवार को करीब आधा दर्जन से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं. इनमें डॉ. अमित सिंह, डॉ. गौरव जैन, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. सुयश अग्रवाल, डॉ. शशि, डॉ. शालिनी, डॉ. विशाल सिंह शामिल हैं. अभी तक शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी में सबसे अधिक मामले निकल कर सामने आए थे. गुरुवार को कोरोना के 191 नए केस आए उनमें अकेले 96 मरीज सैफई क्षेत्र के पाए गए हैं. सैंपलिग प्रभारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि इटावा में अब एक्टिव केस 1888 जबकि कुल मरीजों की संख्या 8194 है.

गुरुवार को 6 लोगों की मौत

गुरुवार को 6 लोगों की मृत्यु हो गई, इनमें भरथना के 63 वर्षीय अधिवक्ता की सैफई में, तुलसी अड्डा के 35 वर्षीय युवक की घर पर व फ्रेंड्स कॉलोनी के 89 वर्षीय वृद्ध की घर पर मौत हुई है, जबकि नुमाइश पंडाल के पीछे रहने वाले 95 वर्षीय वृद्ध व पुरबिया टोला के 60 वर्षीय वृद्ध की महिला अस्पताल एमसीएच विग में इलाज के दौरान मौत हो गई. एक व्यक्ति एमसीएच विग में ग्रामीण क्षेत्र से रेफर होकर आया था, उसकी बाहर ही मौत हो गई. सभी का कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button