एपिड़ेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 14 लाख से अधिक व्यक्तियों के बनाये चालान

जयपुर,  राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 14 लाख 29 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है।

महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हैल्थ प्रोटोकाल एवं राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये जन अनुशासन पखवाडे के दौरान जारी गाइडलाइन की गंभीरता से पालना करने की आवश्यकता प्रतिपादित की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का उल्लंघन कर दूसरे लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने वालो पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 लाठर ने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर चार लाख दो हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 17 हजार 269, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर नौ लाख 94 हजार 430 व्यक्तियों के चालान किये गये है।

सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने, शराब का सेवन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर अब तक चार हजार 101 एफआईआर दर्ज कर अब तक 10 हजार 480 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

 लाठर ने बताया कि निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत अब तक 19 लाख 28 हजार 768 वाहनों का चालान एवं दो लाख छह हजार 912 वाहनों को जब्त किया गया एवं 37 करोड़ 77 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 234 मुकदमे दर्ज कर 309 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 273 को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button