डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी हुईं कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr Dinesh Sharma) और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई है. डिप्टी सीएम और उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में रहकर डॉक्टरों के परामर्श का पालन कर रहे हैं. डॉ दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और लोगों से अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे भी अपना जांच करवा लें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें.
गौरतलब है कि की जद में अब आम से लेकर खास तक आ रहे हैं. मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई अन्य मंत्री व विधायक भी संक्रमित हैं. कई सीनियर आईएएस और आईपीएस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आलम यह है कि संक्रमण का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है.
बुधवार को रिकॉर्ड 33214 नए संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के आंकड़े खौफ पैदा कर रहे हैं. कोरोना प्रदेश में पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है. पिछले 24 घंटों के आंकड़ाें पर नजर डाली जाए तो 33214 नए संक्रमित आए सामने आए हैं. लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर ही करीब 5902 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 14198 लोग इस संक्रमण से जंग जीत अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. इससे एक ही दिन पहले प्रदेश में 29,754 कोरोना के मामले सामने आए थे. जिसके बाद यहां एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख 23 हजार 544 तक पहुंच गई थी. प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार के हरसंभव प्रयास के बावजूद संक्रमण फैलता जा रहा है.