आजादी के बाद पहली बार सोने का मुकुट धारण करने जा रहे है, भगवान रामलला

अयोध्या।
रामनगरी में भगवान श्री रामलला आजादी के बाद पहली बार सोने का मुकुट धारण करने जा रहे है, भगवान रामलला पहले साधारण मुकुट धारण करते थे, 6 दिसम्बर 1992 के बाद भगवान चांदी का मुकुट धारण किये, अब जब भगवान टेंट से निकल कर अस्थाई मंदिर में विराजे तब भगवान अपने चारों भाइयों के साथ सोने का मुकुट धारण करने जा रहे है, मुख्य पुजारी रामलला आचार्य सतेंद्र दास का बयान भगवान राम चारो भाइयों संग आज धारण करेंगे सोने का मुकुट , अबतक चांदी का मुकुट धारण करते थे श्री राम , राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भक्त ने दिया है गुप्त दान।

आज आयेंगे जगत नियंता। मठ मंदिर सजधज कर तैयार, मंगल ध्वनि के बीच भगवान का प्रकटोत्सव मनाया जायेगा। रामनगरी के सभी मठ मंदिरों में 12 बजे मनेगा भगवान का जन्मोत्सव। बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी है रोक। राम नवमी राम जन्मोत्सव आज , अयोध्या की सीमा पर सुरक्षा के कड़ें इंतजाम , कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए बाहरी श्रद्धालुओं को अयोध्या प्रवेश पर रोक , अयोध्या की सीमाओं पर सुरक्षाबल बाहरी श्रद्धालुओ को रोक रहे , स्थानीय लोगो को परिचय पत्र देखने के बाद ही मिल रहा प्रवेश , मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है , मंदिर प्रशासन परंपरागत तौर पर मना रहा राम जन्मोत्सव ।

Related Articles

Back to top button