दिल्ली में लॉकडाउन से भी कम नहीं हुआ कोरोना, 24 घंटे में 28000 से ज्यादा केस, 277 की मौत
नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े एक फिर से डराने वाले हैं. दिल्ली में 6 दिनों का लॉकडाउन लगाने के बाद भी मंगलवार को 24 घंटे के जो आंकड़े आए हैं, उसके बाद और भी सतर्क होना जरूरी है. दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा केस के साथ सबसे ज्यादा मौत और अब तक की सबसे बड़ी संक्रमण दर भी सामने आई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 28, 395 नए मामले सामने आए हैं और 277 लोगों की मौत हुई है. अब दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9, 05, 541 हो गई है. इनमें से 8,07, 328 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं, कोरोना से अब तक 12, 638 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह अब बढ़ कर 32.82 % प्रतिशत तक पंहुच गई है. दिल्ली में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 85, 575 है. दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. यह लॉकडाउन सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार की सुबह 5 बजे तक लगाया गया है. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है.
इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के वर्तमान हालातों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन का गंभीर संकट बना हुआ है. केजरीवाल ने केंद्र सरकार मांग की है कि तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाएं.