पीएम मोदी ने बोला लॉकडाउन लगाने का फैसला….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें
-जिन लोगों ने अपनो को खोया, उन्हें हार्दिक संवेदना
-सभी कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को धन्यवाद, कठिन समय मे धैर्य नही खोना है
-हौसले-तैयारियों से जीतेंगे।
-हॉस्पिटल्स में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है
-दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत मे उपलब्ध है
-12 करोड़ वैक्सीन डोज़ दिए जा चुके हैं।
-ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए प्रयास जारी
-1 लाख सिलिंडर पहुचाये जा रहे, ऑक्सीजन ट्रैन चलाई जा रही है
-दवा उत्पादन बढ़ाया गया है, और तेज किया जा रहा है, प्रमुख दवा व्यवसाइयों ने उत्पादन बढ़ाने की बात कही है।
-भारत मे जो वैक्सीन बनेगी उसका आधा राज्यों व अस्पतालों को मिलेगा
-सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी।
-जनभागीदारी से कोरोना के तूफान को हराएंगे
-सभी देशवासियों से अपील, जरूरतमंदों की मदद करें
-युवा छोटी कमेटियां बनाकर कोविड अनुशासन का पालन कराएं
-बच्चे घर मे ऐसा माहौल बनाए की बड़े बिना काम घर से न निकलें
-डर का माहौल न बन सके सभी इसकी कोशिश करें
-राज्यों से आग्रह लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में अमल करें
-देश को लॉकडाउन से बचाना है।
-राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों को रोकने की अपील करें
-उनके कार्यस्थल पर ही वैक्सीन लगेगी
-आर्थिक गतिविधियों पर ज्यादा असर न पड़े।
-बिना किसी बड़ी घोषणा के पीएम का सम्बोधन खत्म