टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में ऑक्सीजन संयंत्र की होगी स्थापना
टीकमगढ़, मध्यप्रदेश के संभाग सागर के सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी के जिला अस्पताल में पी.एस.ए. आधारित आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।
जिली कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने आज बताया कि संयंत्र की स्थापना के लिए आवश्यक सिविल एवं इलेक्ट्रीकल कार्य के सम्पादन का दायित्व संबंधित जिला चिकित्सालय का होगा।
इसके बाद संयंत्र की शीघ्र स्थापना के लिए मूलभूत कार्य जैसे कांक्रीट फ्लोर सहित शेड निर्माण, विद्युत आपूर्ति लाईन, अतिरिक्त ऑक्सीजन पाईप लाईन आदि का कार्य शुरू किया जायेगा।
परियोजना संचालक, लोक निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित प्राक्कलन के अनुसार जिले में पदस्थ परियोजना क्रियान्वन इकाई लो. नि.वि द्वारा इस कार्य को किया जायेगा।