ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यक कार्यवाही त्वरित करें-पटेल

हरदा,  मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने यहाँ खुलने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ तत्काल करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए हैं।
पटेल ने बताया है कि हरदा में शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ होगा। जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। प्लांट में प्रतिघंटा लगभग 400 लीटर आक्सीजन तैयार होगी। वर्तमान में कोविड संक्रमण की बढती दर के दृष्टिगत संक्रमण के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति किया जाना आवश्यक है। सोमवार से जिला चिकित्सालय में स्थान चिन्हित कर सिविल वर्क शुरू किया जायेगा। केन्द्र की टीम द्वारा आंकलन कर ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र तैयार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button