दिल्ली में एक हफ्ते का कर्फ्यू: जानें क्या खुलाऔर क्या रहेगा बंद?
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लग गया है. दिल्ली में 26 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ये बिल्कुल वीकेंड कर्फ्यू की तरह होगा, जिसमें बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी. लेकिन जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट मिल सकती है.
– सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क बंद रहेंगे.
– दिल्ली में रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी. होम डिलिवरी या टेक अवे की इजाजत रहेगी.
– अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को कर्फ्यू में छूट मिलेगी.
– अगर किसी को अस्पताल जाना है, वैक्सीन लगवाने जाना है या किसी बीमार को बाहर ले जाना है, तो उन्हें बाहर जाने की छूट होगी.
दिल्ली में कोरोना का हाल
• 24 घंटे में आए केस: 25462
• 24 घंटे में हुई मौतें: 161
• पॉजिटिविटी रेट: 29.64%
• कुल केस की संख्या: 8,53,460
• पॉजिटिव केस की संख्या: 74,941