रेलवे देगी दिल्ली सरकार को 5000 कोविड बेड
नयी दिल्ली दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र रेलवे से चिकित्सा की पूरी व्यवस्था सहित 5000 बिस्तर की क्षमता वाले कोविड कोचों की आपात व्यवस्था करने का आज अनुरोध किया।
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा को आज एक पत्र लिख कर अनुरोध किया कि पिछले वर्ष कोरोना के कहर के दौरान रेलवे ने जिस प्रकार से कोविड कोच उपलब्ध कराये थे, उसी प्रकार से आनंद विहार एवं शकूरबस्ती रेलवे स्टेशनों पर जितनी जल्दी संभव हो, उतना शीघ्र एवं अधिकतम संभव मात्रा में स्वास्थ्य कर्मी तथा आवश्यक मेडिकल सपोर्ट के साथ कोविड कोच उपलब्ध करायें।
श्री देव ने यह भी कहा कि दिल्ली को 5000 कोविड बिस्तर की आवश्यकता है। यदि रेलवे यह क्षमता उपलब्ध करा सके तो दिल्ली सरकार आभार मानेगी।
सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने इस पत्र को रेलवे बोर्ड में प्रमुख कार्यकारी निदेशक (स्वास्थ्य) और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को तुरंत कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया है तथा उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने इस बारे में कार्रवाई शुरू कर दी है।