अखिलेश करोना संक्रमित होने के बाद भी कर रहे हैं यह काम
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हाल ही में करोना संक्रमित हुए, जिसके बाद अखिलेश यादव ने खुद को आइसोलेट कर लिया, मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव इस वक्त खुद को आइसोलेट किए हुए हैं और अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से वीडियो कॉल और फोन के जरिए बातचीत कर रहे हैं, आपको बता दें कि हाल ही में 2022 के विधानसभा के चुनाव की तैयारी को लेकर अखिलेश यादव मैदान में उतरे थे और हरिद्वार से वापस जब अखिलेश यादव लखनऊ आए तो उन्होंने अपना करोना जांच कराया, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, फिलहाल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की स्थिति और भी बेहद चिंताजनक होती चली जा रही है, जिस पर विपक्ष के प्रमुख नेता होने के कारण अखिलेश यादव लगातार नजर बनाए हुए और अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह अपील की है कि जिसके पास जो मदद है वह आम जनता की करें, इसके साथ-साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से भी अखिलेश संपर्क में है और अखिलेश यादव ने सभी सपा के नेताओं को यह दिशा निर्देश दिया है कि वह लगातार पार्टी को मजबूत करते रहें और जो भी मजबूर व्यक्ति उनको मिले उसकी मदद करते हैं।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने सरकार से भी यह सवाल पूछा है कि जब यह व्यवस्था पहले हो जानी चाहिए थी और पहले होने का दावा किया जा रहा था तो आखिर लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश की यह भयावह तस्वीर क्यों सामने आ रही है और सरकार आम जनता को कब तक मदद दे पाएगी।