पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को वीकएन्ड लॉक डाउन
बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए यूपी सरकार का बड़ा फ़ैसला
– यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी
– आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार दफ़्तर बंद रहेंगे।
– इस दिन व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा।
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है और पिछले चौबीस घंटे के दौरान करीब 1100 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में बिगड़ते हालात के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गयी है.
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य के सभी जिलों में अब रविवार को लॉकडाउन रहेगा. सरकार ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क दिखता है तो उसका एक हजार रुपये का चालान काटा जाएगा. दूसरी बार यही गलती करने पर 10,000 रुपये का चालान किया जा सकता है.में रविवार को लॉकडाउन, मास्क नहीं पहनने पर ₹10,000 तक का जुर्माना