बंगाल में चौथे चरण के लिए कल मतदान
कोलकाता पश्चिम बंगाल में शनिवार को होने वाले चौथे चरण के चुनाव में राज्य विधानसभा की 44 सीटों पर 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किए गए है।
राज्य में चौथे चरण में पांच जिलों के 44 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कल मतदान होगा। इनमें हावड़ा पार्ट-2 सहित दक्षिण 24 परगना पार्ट-2 और हुगली पार्ट-2, अलिपुरदौर और कूच बिहार सीटें शामिल है।
ये भी पढ़ें-सहारनपुर में आज रात से कोरोना कर्फ्यू
चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि 44 निर्वाचन क्षेत्रों के 15,940 मतदान केन्द्र बनाए गए। यहां कुल 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भाग्य को फैसला करेंगे। राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले में महिलाओं की निर्णायक भूमिका होगी। जिले के 11 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक है। उनमें से छह निर्वाचन क्षेत्र सोनारपुर दक्षिण, सोनारपुर उत्तर, जादवपुर, टॉलीगंज, बेहला उत्तर, बेहला दक्षिण में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।
इन 11 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 15,70,392 और जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,66,161 है।