Up के गांवों में आग का कहर,लगभग एक हजार एकड़ गेंहू जलकर राख
Up के पीलीभीत तहसील अमरिया के 4 गांवों में आग का कहर,
अज्ञात कारणों से लगी आग ने लगभग एक हजार एकड़ गेंहू को जलाकर किया राख,
आग के बिक्राल रूप से किसानों की मेहनत हुई जलकर राख,
करोड़ो के गेहू का हुआ नुकसान,
दो घंटै तक जलती रही आग नही कर पाये किसान आग पर काबू,
ये भी पढ़ें-कूलर फैक्टरी में लगी आग, लगभग 1.5 करोड़ का हुआ नुकसान
बताया जा रहा है तहसील अमरिया क्षेत्र के गांव बरैया में अज्ञात कारण से एक गेहू के खेत मे आग लग गयी। तेज हवाओं के चलते आग बराबर में खेतों में पहुची और गांव परेवा वैश्य, भगाडाड़ी, हरहरपुर गांवों में पहुची और गेहू को जला दिया ये चारों गांव में एक हजार एकड़ से ज्यादा गेहू जलकर राख हो गया। नुकसान करोड़ो में आंका जा रहा है फिलहाल मौके पर पहुचे राजस्व विभाग ने जांच के बाद मुआवजा दिलाने की बात कही है। वही अग्नि शमन की गाड़ी नही पहुचने पर प्रशासन को किसानों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा।हालाकि अब इन किसानों की आखिरी उम्मीद सिर्फ सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि है।