कोरोना ने दी फिर एक बार दस्तक
DESK :कोरोना का कहर एक बार फिर लोगों को सताने लगा है. पटरी पर आई जिंदगी एक बार फिर से रुकने के कगार पर आ गई है. ठीक एक साल पहले देश में कोरोना के चलते जिस तरह के हालात बन गए थे , एक बार फिर देश में वही हालात बनते नज़र आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं उसे देखने के बाद प्रवासी मजदूरों में फिर से लॉकडाउन का डर सताने लगा है. यही कारण है कि प्रवासी मजदूर जो अपनी जिंदगी को फिर पटरी पर लाने के लिए दूसरे शहरों में गए थे, वह वापस आने को मजबूर हो रहे हैं. उन्हें इस बात का डर है कि फिर से पिछली बार की तरह ही इस बार भी लॉकडाउन लग गया तो वो क्या करेंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के 30 लाख प्रवासी कामगारों के बीच लॉकडाउन को लेकर चिंता इसलिए बढ़ गई है क्योंकि शहर में रविवार रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.आपको बता दें कि महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू इसलिए लगाया गया है क्योंकि फरवरी से अब तक कोरोना के नए मरीजों की संख्या में 400 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किय गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले शुक्रवार तक महाराष्ट्र में और सख्ती बरती जा सकती है. इन्ही चीज़ों को मद्दे नज़र रखते हुए उद्दव ठाकरे ने महाराष्ट्र में सख्ती बरतने का फैसला किया है. आने वाला समय बताएगा की महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगता है या नहीं