पीलीभीत में फैला आग का मंजर जिससे मची सनसनी
पीलीभीत के गांव सकुटिया में अज्ञात कारणों से कई घरों में आग लग गयी। तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और डेड दर्जन से ज्यादा पक्के व छपार पोश मकान आग की जद में आकर धु धु जलने लगे। सूचना लगते ही माैके पर पहुचे prv 2058 के सिपाहीयाें ने ग्रामीणों की मदद से बामुश्किल आग पर काबू पाया है साथ ही भीषड़ आग मे घराे से बच्चाे आैर लाेगाे काे सुरक्षित बहार निकाला है हालाकि हादसे मे किसी तरह की काेई जनहानि नही हुई है इस हादसे में ज्यादा छप्परपाेश मकान सहित पक्के मकान जल गए वही आग से लाखाें का सामान जलकर खाक हाे गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया। और राजस्व विभाग जांच कर हर संभव मदद का भरोसा दिला रहा है। गांव मे उठ रहा धूआ,हर तरफ मची अफरा तफरी,बिलख बिलख कर राे रहे लाेग,माैके पर माैजूद पुलिस,, तस्वीरे काेतवाली बीसलपुर क्षेत्र के सुकटिया गांव की है। यहा अज्ञात कारणों से आग लग गई,ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते इससे पहले आग पूरे गांव में फैल गई, जिससे पूरे गांव में भगदड़ मच गई।तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रुप ले लिया आैर गांव के एक दर्जनभर से ज्यादा छप्परपाेश सहित पक्के मकानाे काे चपेट मे ले लिया,सूचना पाते ही prv 112 के सिपाहीयाें ने पहुचकर ग्रामीणाें की मदद से पानी,रेत डालकर आग पर काबू पाने की काेशिस की लेकिन भीषड़ आग हाेने के कारण पूरी तरह से आग नही बूझी सकी,माैके पर sdm,co सहित काेतवाली पुलिस माैके पर पहुची।वही फायर बिग्रेड के पहुचने के बाद आग पर काबू पाया गया है हालाकि इस बीच कई घर जलकर राख हो गए। आग में आनाज,कपड़े,फर्नीचर सहित लाखाें का सामान जलकर राख हो गया। वही क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव पहुंचकर हुए नुकसान का आंकलन किया तथा रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को भेजी है वही अधिकारियों का कहना है कि पीड़ितों को शीघ्र ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।