एक हफ्ते में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में आज एक संदिग्ध करोना रोगी की मौत के साथ ही जिले में एक सप्ताह में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय स्तर पर किसी तरह से कोरोना से हो रही मौतों की अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के श्रीविजयनगर कस्बे के 40 वर्षीय एक शख्स को कोरोना के संदेह में आज सुबह अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में भर्ती करवाया गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गई। कोरोना टेस्ट सैंपल की रिपोर्ट नहीं आने के कारण शव को मुर्दाघर में सुरक्षित रखा हुआ है।
इससे पहले परसों जिला अस्पताल में पंजाब के समीपवर्ती भंगरखेड़ा गांव के एक 28 वर्षीय युवक भी कोरोना के काल में समा गया। इस युवक का शव पूरी तरह से पैक कर के परिवारजनों के सुपुर्द किया गया। सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में न केवल इजाफा हो रहा है बल्कि अब रोजाना संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी लगभग दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगी है।
जिले में अभी एक्टिव रोगियों की संख्या करीब 150 बताई गयी है।

 

Related Articles

Back to top button