इस विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 11 को, अध्यक्ष पद पर 17 आवेदन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए 11 अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए शनिवार को यहां उमीदवारी के पर्चे दाखिल किये
गये।
विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2020-21 के निर्वाचन अधिकारी सुधाकर मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 17, उपाध्यक्ष 19, महामंत्री 19, पुस्तकालय मंत्री 11, संकाय प्रतिनिधि के वास्ते 13 विद्यार्थियों ने नामांकन पत्र प्राप्त हुए।
प्रो. मिश्र ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के वास्ते पूरे परिसर में जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आशुतोष मिश्र के द्वारा प्रशासनिक के सहयोग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आवेदन की प्रक्रिया संपन्न
हुई।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकित पत्रों की जाँच शुरू कर दी गई। छह अप्रैल को वैध एवं अवैध आवेदकों की सूची जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ‘लींगदोह’ नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए 11 अप्रैल 2021 को पूर्वाह्न नौ बजे अपराह्न दो बजे तक मतदान होंगे तथा उसके एक घंटे बाद तीन बजे से मतगणना पूरी होते ही परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।