कानून मंत्री बृजेश पाठक ने किया दावा
सुलतानपुर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत की। मंत्री ने कहा कि,ला एन आर्डर बड़ी चुनौती थी, हम आर्गनाइज क्रिमिनल्स को बुरी तरह से समाप्त कर चुके हैं। पूर्वांचल के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में कोई भी लिस्टेड माफिया गैंग अब सक्रिय नही है।आपसी मामलो में जो घटनाएं हो रही हैं उनमें भी हम कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं उन्होंने ये भी कहा चार-चार एक्सप्रेस हाईवे बन रहे हैं अभी कुछ दिन में आप देखेगे उनका लोकार्पण होगा। पहले हमारे पास कुछ एयरपोर्ट होते थे अब हमारे पास सात एयरपोर्ट हैं। हमने हर स्तर पर प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है।मुझे लगता है जब परिणाम आएगा तो भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएगा। अबकी बार हम 350 सीटें जीतेंगे और प्रदेश में दुबारा सरकार बनाएंगे।
बताते चलें कि अपने एक दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंचे मंत्री ने बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर कहा,किसी भी स्तर पर हम इसे बढ़ने नही देंगे। अभी स्कूल-कालेज और शापिंग माल पर बंद करने की कार्यवाही की गई है, यदि और भी आवश्कता हुई तो और भी कड़ाई करेंगे। कानून मंत्री ने आगे यह भी कहा कि, अभी हम लोगों ने स्कूल 11 अप्रैल तक बंद किए हैं अगर ऐसे ही कोरोना का ग्राफ़ आगे बढ़ता रहा तो हम लोग गंभीरता से विचार करेंगे। पूरी दुनिया इससे पीड़ित है इससे निपटने के लिऐ हम हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश और देश में बेहतर ढंग से कोरोना से निपटा भी जा रहा है और इसे पूरी दुनिया कह रही है। तो वही साथ साथ उन्होंने यह भी कहां की स्कूलों में हम आनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं,जहां प्राइमरी स्कूलों में व्यवस्था नही है हम समर्पित भाव से उसे बेहतर व्यवस्था लागू करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि, लाकडाउन पर अभी हम कुछ कह नही सकते, कहेंगे तो जल्दबाजी होगी लोग पैनिक हो जायेंगे सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है, हर स्थित पर हम नजर बनाये रखे हैं।