पांच अप्रैल से सात दिन के लिए लॉकडाउन
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर बंगलादेश की सरकार ने सात दिन का लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है।
लॉकडाउन पांच अप्रैल से प्रभावी होगा।
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 50 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 9155 हो गयी। यहां बुधवार को इस संक्रमण के रिकॉर्ड 5358 नये मामले दर्ज किये गये थे।
बंगलादेश के सार्वजनिक प्रशासन राज्य मंत्री फरहाद हुसैन ने बताया कि सभी दफ्तर और अदालतें लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी, लेकिन उद्योगों तथा मिलों को रोटेशन के आधार पर संचालित करने की इजाजत होगी।