डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे मजबूत
विदेशी मुद्रा बाजार में बैंकरों, निर्यातकों और डीलरों की तरफ से अमेरिकी डॉलर की ताजा बिक्री से वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतिम दिन बुधवार को रूपए 26 पैसे मजबूत होते हुए 73.12 रूपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 87 पैसे लुढ़क कर 73.38 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। रुपये आज डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट लेकर खुला और सत्र के दौरान यह 73.05 के उच्चतम स्तर और 73.58 रूपए प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 26 पैसे उछल कर 73.12 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।