सिलेंडर की कीमत में घटे दाम जानिए आज के दाम
नए वित्त वर्ष के पहले दिन रसोई गैस की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि उसने एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 10 रुपए की कटौती का फैसला किया है. नई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी. इससे पहले विश्वस्त सरकारी सूत्रों ने बताया था कि बहुत जल्द पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ एलपीजी गैस के रेट में भी गिरावट आएगी. सूत्रों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में फिर से कच्चे तेल का भाव गिर रहा है. यही वजह है कि इन उत्पादों की कीमत में गिरावट आएगी. पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल और डीजल के रेट में तीन बार गिरावट आ चुकी है.
अभी 14.2 किलोग्राम के नॉन-सब्सिडियरी वाले गैस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 819 रुपए, कोलकाता में 845.50 रुपए, मुंबई में 819 रुपए और चेन्नई में 835 रुपए है. कीमत में कटौती के बाद एक अप्रैल से यह रेट घटकर दिल्ली में 809 रुपए, कोलकाता में 835.50 रुपए, मुंबई में 809 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए हो जाएगा.