कोरोना को लेकर शिवराज ने दिया ऐसा निर्देश जिससे आप हो जाएंगे हैरान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आज कोरोना नियंत्रण के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में 15 हजार से अधिक बेड बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश का अस्पतालों में 15482 बेड बढ़ाये जाएंगे ।
वर्तमान में प्रदेश में आइसोलेशन , ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की संख्या 20139 है, जिसे बढ़ाकर अब 35621(आइसोलेशन , ऑक्सीजन और आईसीयू) किया जाएगा। कुल 15, 482 बेड बढ़ाये जाएंगे ।
भोपाल में 3985 बेड से बढ़कर 6000 बेड किये जायेंगे। इंदौर में 4886 से बढ़कर 10000 बेड किए जाएंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात 1 अप्रैल से प्रतिदिन वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी बढ़ाया जा रहा है। नए लक्ष्य के अनुसार 400019 कोरोना वैक्सीनेशन प्रतिदिन किए जाएंगे। भोपाल में प्रतिदिन 40,000 वैक्सिनेशन, इंदौर में 50000 वैक्सिनेशन, जबलपुर में 25000 वैक्सिनेशन,
ग्वालियर में 25000 वैक्सिनेशन और उज्जैन में 20000 वैक्सिनेशन लगाने का लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button