ऐसे गिरफ्तार हुआ सट्टे बाज कारोबारी
अलीगढ़ गांधी पार्क थाने की पुलिस ने मौहल्ला शीशिया पाड़ा में एक मकान पर छापा मारकर रात्रि सट्टे व गांजे का कारोबार करते 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 185 किलो अवैध गांजा, 840 ग्राम चरस, सट्टे की पर्चे, एक लाख 80 हजार रूपये नगद, पांच मोबाइल फोन, दो केल्कूलैटर आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने इन सभी को जेल भेज दिया है।एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बुधवार को पत्रकारों को यह जानकारी देते हुये बताया कि गांधी पार्क थाने के प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौड़ ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात्रि पुलिस टीम के साथ मौहल्ला शीशिश पाड़ा निवासी अंकुश पुत्र श्याम के मकान पर छापा मारा। मकान में सट्टे व गांजा का कारोबार हो रहा था। मौके से पुलिस टीम ने अंकुश, उसके भाई शिवम सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 185 किलो अवैध गांजा, 840 ग्राम चरस, सट्टे के पर्चे, 5 मोबाइल फोन, दो कैल्कूलैटर, इलैक्ट्रोनिक कांटा, एक लाख 80 हजार रूपये नगदी आदि सामान बरामद हुआ। मौके से तीन लोग भाग जाने में सफल रहे। गिरफ्तार लोगों में अंकुश व शिवम के अलावा हरीश कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी भगवान नगर, सोनी पुत्र राकेश सोलंकी निवासी पन्ना गंज, राम लाल पुत्र तोता राम निवासी पड़ाब दुबे, मनोज पुत्र जगदीश निवासी कुन्दन नगर, अंकित पुत्र राम गोपाल निवासी सराय मान सिंह, डब्बू पुत्र हरीश निवासी कटरा स्ट्रीट, संजय पुत्र हरि ओम निवासी अवतार नगर, अनुज पुत्र रमेश चन्द्र निवासी महावीर गंज, विशाल पुत्र जयन्ती निवासी पंच नगरी, मुकेश पुत्र कल्यान सिंह निवासी रेलवे कालौनी, अथर पुत्र इंजार निवासी जाकिर नगर, संतोष पुत्र रतन निवासी अमापुर दरभंगा (विहार), अजय पुत्र बनवारी निवासी माल गोदाम रेलवे रोड, शराफत पुत्र अजमेरी निवासी महुआ खेड़ा, दिनेश पुत्र प्रकाश चन्द्र निवासी गली नम्बर एक गुलर रोड व मुकेश पुत्र जयन्ती निवासी जनकपुरी है।
उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ धारा 3/4 जुआ एक्ट व धारा एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते हुये बुधवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। पुलिस फरार तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है।