चार रेल सेवाओं के डिब्बों में अस्थाई बढोतरी
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार रेलगाड़ी सेवाओं में चार द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड के अनुसार गाड़ी संख्या 09269/09270, पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर स्पेशल में पोरबंदर से एक से तीस अप्रैल तक तथा मुज्जफरपुर से चार अप्रैल एवं तीन मई को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
इसी तरह गाडी संख्या 09263/09264 पोरबंदर-दिल्ली सरायर रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल में पोरबंदर से तीन से 27 अप्रैल तक तथा दिल्ली सरायर रोहिल्ला से पांच से 29 अप्रैल तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 02901/02902, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 15 से 29 अप्रैल एवं उदयपुर सिटी से 16 से 30 तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है जबकि गाडी संख्या 09055/09056, वलसाड-जोधपुर-वलसाड स्पेशल में वलसाड से छह से 27 अप्रैल तक तथा जोधपुर से सात से 28 अप्रैल तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।