शक में खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत
जनपद शामली में पुलिस को मुखबिरी करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग भी हुई। दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे डॉक्टरों ने इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली का है जहां पर बताया जा रहा है कि गांव में दिन में हरियाणा राज्य की पुलिस दबिश देने के लिए पहुंची थी और पुलिस के जाने के बाद गांव के दो पक्षों में आपस में एक दूसरे की पुलिस को मुखबिरी करने के शक में कहासुनी हो गई देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया और दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और कई राउंड फायरिंग हुई दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष के चलते एक महिला की मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे डॉक्टरों ने इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी गांव में पहुंचे जहां पर पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए काला के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है तो वही बाकी लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है महिला की मौत गोली लगने से हुई या किसी और वजह से इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।