सफारी बनेगा पर्यटको के आकर्षण का प्रमुख केंद्र : राम गोपाल

 समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष राम गोपाल यादव ने दावा किया कि आने वाले कुछ दिनों में लायन सफारी पर्यटको के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा ।
सफारी पार्क का अवलोकन करने के बाद बिजटर बुक मे लिखा कि उन्हे उम्मीद है कि इटावा सफारी भविष्य में देशी विदेशी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बिंदु होगा। प्रो.यादव को पार्क के उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत और रेंजर विनीत सक्सेना ने सफारी की बंद गाड़ी से भ्रमण कराया । इस दौरान सपा नेता अपने मोबाइल फोन पर शेरो के अलावा अन्य वन्य जीवो की फोटो कैद करते हुए नजर आये।
उन्होंने वन्यजीवों के रखरखाव के लिए सफारी के अधिकारियों की जमकर तारीफ भी की। प्रो यादव ने कहा कि लायन सफारी का अवलोकन करने का आज अवसर मिला। इसका रखरखाव उत्तम है। इतने स्वस्थ्य वन्यजीव आमतौर पर दूसरे जगहो पर नही देखे जाते है । शेर,तेंदुए,भालू,सांभर और हिरन स्वस्थ्य है।
लायन सफारी को पर्यटको के लिए खुलवाने की कवायद लंबे वक्त से चल रही है लेकिन अभी तक इटावा सफारी पार्क को योगी सरकार ने नही खोला है जिससे शेरो को देखने के लिए पर्यटक अभी वंचित हो रहे हे ।

Related Articles

Back to top button