कर्मचारियों के रहमो करम से बना मानक विहीन आंगनवाड़ी केन्द्र
सिद्धार्थनगर जनपद के बर्डपुर ब्लॉक के ग्रामपंचायत बरगदवा में ब्लॉक के कर्मचारियों के रहमो करम से बना मानक विहीन आंगनवाड़ी केन्द्र। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त आंगनवाड़ी केन्द्र जो मानक विहीन बन रहा है। जिसमें तीसरे दर्जे का ईट व सीमेंट की मात्रा बहुत ही कम है। जहां लोग अपने घर को बनाने में ईट और सीमेंट की मात्रा गुणवत्ता के हिसाब से रखते हैं। तो वहीं सरकारी कार्य के निर्माण में गुणवत्ता नाम की चीज कोसों दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और ब्लॉक के सिक्रेटरी और जेई मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं।हमारे शिकायत करने के बावजूद भी ना तो निर्माण कार्य का जांच हुआ और ना ही निर्माण कार्य सही हुआ। तो अब वही देखा जाए तो सरकार ग्राम सभाओं में ग्रामीणों के सुविधाओं के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही हैं लेकिन सरकार के मातहत ही उन योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि मानक विहीन कार्य किस तरह से हो रहा है।