अखिर क्यो तहसील गेट पर एक शख्स ने लहराई पिस्टल

बाइक पार्किंग में लगाने को लेकर एक शख्स ने पार्किंग ठेकेदार पर पिस्टल तान दी। हाथापाई के बाद कुछ लोगो ने बीच बचाव करा दिया। पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि जिस जगह पिस्टल लहराई गई उससे कुछ ही कदमो की दूरी पर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यालय है।
दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर की बेहट तहसील गेट का है। एक ओर जहां पंचायत चुनाव को लेकर लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है वही, एक शख्स ने खुलेआम पिस्टल लहराकर दहशत फैला दी। दरअसल, बेहट तहसील मुख्यालय पर नगर पंचायत द्वारा बाइक पार्किंग का ठेका छोड़ा गया था। घटना शनिवार की बताई जा रही है। एक बाइक सवार ने तहसील में बाइक ले जाने का प्रयास किया तो पार्किंग ठेकेदार व उसके कर्मचारियों ने बाइक रोक ली। इसी बात को लेकर बाइक सवार शख्स और ठेकेदार के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई। इसी बीच बाइक सवार ने ठेकेदार पर पिस्टल तान दी। पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सवाल यह उठता है कि पंचायत चुनाव को लेकर जहां पुलिस व प्रशासन सजग है और लाइसेंसी शस्त्र जमा करा रहे है ऐसे में बाइक सवार शख्स द्वारा पिस्टल निकालने का वीडियो वायरल होना भी सवालिया निशान खड़े करता है। अब देखना ये होगा कि पुलिस पिस्टल लहराकर दहशत फैलाने वाले शख्स पर क्या कार्यवाही करती है…?

Related Articles

Back to top button