नालंदा मे एक अनियंत्रित ट्रक कई दुकानो को रौंदते हुए 7 लोगो को कुचला
पुरा नालंदा जिला होली के जश्न की तैयारी में डूबा हुआ था तभी अचानक एक दिल को झकझोर देने वाली घटना जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र इलाके में घटी। बताया जाता है कि ट्रक चालक नशे में धुत होकर ट्रक को कई दुकानदारों को रोदते हुए एक होटल में जा घुसा। जिससे 7 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। ट्रक इतना अनियंत्रित था कि लोगो को बचने का मौका नहीं मिल पाया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र हो गए और थाने में घुसकर आधे दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस के ऊपर भी ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया। इस घटना में पुलिसकर्मी के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। उग्र ग्रामीणों ने सरकारी एंबुलेंस और कई सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त पहुंचाया । घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी हरिप्रसाथ दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में जुटे हैं। होलिका दहन के दिन सात लोगों की मौत के बाद पूरा तेल्हाड़ॉ इलाका का माहौल गमगिन हो चुका है हर तरफ रोने और सीखने की चित्कार सुनाई दे रही है। वही घटनास्थल पर मौजूद जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है।