नीतल नारंग ने रिजिजू से मुलाकात कर देश में सॉफ्टबॉल के भविष्य पर चर्चा की

भारतीय सॉफ्टबॉल संघ की अध्यक्ष नीतल नारंग ने केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात कर देश में साॅफ्टबॉल के भविष्य तथा इस खेल को साई ट्रेनिंग और खेल इंडिया केंद्रों में शामिल करने को लेकर चर्चा की।

नीतल नारंग ने बैठक में खेल मंत्री से आग्रह किया कि वह सॉफ्टबॉल के लिए प्रत्येक जोन (पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण) में एक केंद्र खोलने पर विचार करें। उन्होंने साथ ही कहा कि यह खेल इस समय भारत में बाल अवस्था में है और इस तरह के कदम उठाने से इस खेल को नया विकास मिलेगा।

उन्होंने बैठक की चर्चा करते हुए कहा, ‘ मैं खेल मंत्री की आभारी हूं, जिन्होंने साॅफ्टबॉल के देश भर में प्रचार-प्रसार के लिए अपना समर्थन दिया है। इससे सॉफ्टबॉल को देश की खेल संस्कृति में शामिल करने में मदद मिलेगी। सॉफ्टबॉल एक ओलंपिक खेल है और सरकार की तरफ से सही मदद और मार्गदर्शन से यह खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेगा। ‘

सॉफ्टबॉल संघ ने हाल में राजस्थान के भरतपुर में अपनी 42वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (पुरुष और महिला) का आयोजन किया था। भारतीय सॉफ्टबॉल संघ की इस समय 31 संबद्ध राज्य इकाईयां हैं जो 1967 से देश में लगातार सॉफ्टबॉल के विकास और प्रोत्साहन के लिए काम कर रही हैं। सॉफ्टबॉल टोक्यो ओलंपिक 2020 और एशियाई खेल 2022 में एक खेल के रूप में शामिल है।

Related Articles

Back to top button