बहराइच तराई का इलाका है- योगी

 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बहराइच तराई का इलाका है। यहां पर संचारी रोग की समस्‍या सबसे अधिक है। खासकर दिमागी बुखार की समस्‍या यहां आम है। इसका सबसे बड़ा कारण अशुद्ध पानी है। जल जीवन मिशन के तहत पाइप जल की सुविधा देने का काम सरकार ने किया है। शुद्ध पानी की सप्‍लाई से 90 प्रतिशत तक संचारी रोग पर काबू पाने का काम किया गया है।
उन्होने कहा कि जीवन में आज मोबाइल जितना जरूरी है, शुद्ध पानी भी उतना ही जरूरी है। इसके अलावा सरकार ने प्रधानमंत्री व मुख्‍यमंत्री आवास योजना के तहत 40 लाख गरीबों के घर के सपने को पूरा करने का काम किया है। महिला सामर्थ्‍य योजना के जरिए महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाया है। झांसी की बलिनी मिल्‍क प्राडयूसर से जुड़ी महिलाओं ने 46 लाख रुपए का फायदा कमाया है।
श्री योगी ने कहा कि बहराइच में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण भी किया गया है। जयपुर में जन्‍में महाराणा प्रताप ने अपनी वीरता व अदम साहस से विदेशी आक्रांताओं के छक्‍के छुड़ा दिए थे। महाराजा सुहेलदेव ने भी भारत की धरती पर आक्रांताओं को रूक नहीं दिया था। अपने पूर्वजों के प्रति सम्‍मान का भाव हमेशा प्रगति की ओर अग्रसर करता है और मातृभूमि के प्रति समपर्ण की भावना हमेशा जिंदा रखती है।

Related Articles

Back to top button