स्क्रेप कारोबारियों से हुई लूट का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र में दिल्ली के दो स्क्रेप कारोबारियों से दो दिन पहले हुइ 27 लाख रूपए की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 लाख रुपये बरामद कर लिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने स्क्रेप कारोबारियों से दो दिन पहले 27 लाख रूपए लूट लिया गया था। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार में से दो लुटेरो संदीप कुमार और सोहनवीर को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से गागलहेड़ी पुलिस ने 26 लाख रूपए नकद बरामद किए साथ ही घटना में इस्तेमाल पिस्टल और कार भी बरामद कर ली।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के दो साथी सचिन चौधरी निवासी गांव नंगला और सचिन कुमार
निवासी गांव सोहनई जिला मथुरा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि गागलहेड़ी क्षेत्र में गांव सोहना सैयद माजरा
में संदीप कुमार स्क्रेप का कारोबार करता है। दो दिन पूर्व दिल्ली के निवासी रोहित शर्मा और मेरठ निवासी मोहित ने गागलहेड़ी क्षेत्र में स्क्रेप कारोबारियों से स्क्रेप खरीदा था। ये लोग स्क्रेप खरीदकर कर ले जाते इसके पहले संदीप ने
बदमाशों से कारोबारियों को रूकवा दिया। व्यापारियों ने इस संबंध में गागलहेड़ी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए चार लोगों के खिलाफ ममला दर्ज कराया था। लूट की पूरी योजना स्क्रेप ठेकेदार संदीप ने बनाई थी। पुलिस फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
इस बीच पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल ने लूट की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को बतौर इनाम 25 हजार रूपए देने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button