बाबा रामदेव की पतंजलि के नाम पर कैंसर पीड़ित से 21 हज़ार की ठगी
जनपद शामली में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के नाम पर एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति से 21 हज़ार रुपए मेंकी ठगी करने का मामला सामने आया है जहां पर कैंसर पीड़ित को पतंजलि में रजिस्ट्रेशन कराकर उसका इलाज कराने के नाम पर 21 हज़ार रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित का कहना है कि उसने पतंजलि की वेबसाइट से एक व्यक्ति का नंबर लिया था जिस के अकाउंट में उसने रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹21000 डाले थे लेकिन अब मैं उनका फोन नहीं उठा रहा है जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी शामली से की है और कार्यवाही करने की बात कही है। दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जैन विहार का है जहां के रहने वाले अंकित कुमार 2017 से कैंसर से पीड़ित हैं जिनका इलाज बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में उनके परिजनों द्वारा करवाया जा चुका है लेकिन कहीं से कहीं कोई आराम नहीं मिला फिर उसके बाद उन्हें पता चला कि कैंसर की बीमारी का इलाज हरिद्वार स्थित पतंजलि आयुर्वेद में है जिसके बाद उन्होंने पंतजलि की वेबसाइट से अंकित नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातचीत की तो उसने बताया कि आपको हमारे यहां पतंजलि में इलाज कराने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा उसके लिए आपको हमारे पतंजलि आयुर्वेद के खाते में 21 हज़ार रुपए भेजने होंगे जिसके 5 से 10 दिन के अंदर आपको भर्ती कर लिया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने उसके खाते में 21 हज़ार रुपए डाल दिए और जब व्यक्ति से 5 दिन बाद संपर्क किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि लगता है यह कोई जालसाज व्यक्ति है और पतंजलि के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी कर ली है। पीड़ित ने एसपी शामली को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही करने और उसके द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी कर हड़प किए गए रुपए वापस दिलाने की मांग की है पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि पतंजलि जैसे बड़े संस्थान के नाम पर उनके साथ जो धोखाधड़ी हुई है वह किसी और के साथ ना हो इसलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक शामली को शिकायत की है ताकि ऐसा जालसाज युवक और किसी के साथ धोखाधड़ी न कर सके और उसे उसके किए की सजा मिल सके।