ITI छात्र का अपहरण के बाद हुई हत्या
अलीगढ़ पुलिस गत दिनों आईटीआई छात्र के अपहरणकर्ताओं तक पहुंच तो गई लेकिन उसकी जान ना बचा सकी। पुलिस के बताए अनुसार अपहृत छात्र की छोटी बहन से उसके एक दोस्त का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें वह बाधा बनने लगा था। इसी के चलते उसके दोस्तों ने अपहरण कर हत्या का मास्टर प्लान रचा और उसे घर से शराब पार्टी के नाम पर बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी, और उसी के मोबाइल से उसकी बहन के फोन पर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए अपहृत छात्र का शव बरामद किया है। वहीं मुख्य अभियुक्त समेत चार आरोपियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार भी किया है। दरअसल अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के गांव बझेड़ा से सोमवार की शाम को आईटीआई के छात्र सुरेंद्र के अपहरण का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें 20 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी गई थी। एसएससी मुनिराज के आदेश अनसार पुलिस की 3 टीम गठित की गई थी। कड़ी छानबीन और पूछताछ में परिवार के शक जताए जाने पर भूपेंद्र नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि सुरेंद्र की छोटी बहन से उसके एक दोस्त शिव कुमार उर्फ रिंकू के प्रेम संबंध चल रहे थे और अक्सर वह दोनों फोन पर लंबी बातें किया करते थे। इसकी जानकारी जब सुरेंद्र को हुई तो उसने इस पर आपत्ति जताते हुए रिंकू को समझाया। उस वक्त उसने माफी मांगते हुए मामला रफा-दफा कर दिया। लेकिन अपने दोस्तों के साथ डिस्कस करके सुरेंद्र को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। जिसमें रतन और राहुल को भी शामिल कर लिया। प्लान के मुताबिक 22 मार्च की शाम को शराब पार्टी के बहाने सुरेंद्र को खेत की तरफ बुला लिया। जहां अपनी चार पहिया गाड़ी में बैठ कर शराब पार्टी की। इस दौरान सुरेंद्र को अधिक शराब पिलाकर नशे में कर लिया और आगे चलकर सुनसान जगह पर ले जाकर सुरेंद्र का गला गमछा से घोटकर हत्या कर दी। उसके हाथ पैरों को टेप से बांधकर वहीं इलाके के गांव वेदना पहुंचकर गंगा नहर के किनारे गड्ढे में दबा दिया। एसपी देहात शुभम पटेल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में मुख्य आरोपी रिंकू समेत चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से आला कत्ल भी बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।