यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी
इसी के साथ जनपद सहारनपुर में पहले चरण में 15 अप्रैल को हो रहे हैं पंचायत चुनाव
यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी।
15 अप्रैल,19 अप्रैल,26 अप्रैल,29 अप्रैल को मतदान
2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी
यूपी में पंचायत चुनाव घोषित
कल से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू
पहले चरण का नामांकन 3 और 4 अप्रैल को।
संबंधित मामले में जानकारी देते हुए सहारनपुर एडीएम एसबी सिंह द्वारा जानकारी बताया गया कि जनपद सहारनपुर में पहले चरण में पंचायत चुनाव हो रहे हैं चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है जनपद सहारनपुर में 3 व 4 अप्रैल को नामांकन पत्र भरे जाएगे। इसके साथ ही 5 व 6 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संख्या की जाएगी इसके उपरांत 7 अप्रैल को पर्चा नामांकन वापसी की दिनांक घोषित की गई है। 15 अप्रैल को जनपद सहारनपुर में मतदान की तिथि घोषित की गई है इसके बाद 2 मई को मतगणना होनी नियत है। जिला पंचायत सदस्यो का निर्वाचन डिस्टिक हेडक्वार्टर पर होगा। इसके अलावा जो प्रत्याशी ग्राम प्रधान व ग्राम सदस्य का नामांकन भरेंगे उनकी समस्त कार्रवाईया खंड विकास कार्यालय पर कराए जाएंगी।
जनपद में 3283 मतदेय स्थल है।
सभी जगह तैयारियां पूरी हैं सभी जगह ऐ एन एफ़ की की सुविधा सुनिश्चित की गई है।
सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है
जनपद में ग्राम पंचायत मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है
व हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान कराने में सफल होगे।