हाइवे पर पढ़ी हनुमान चालीसा, नमाज़ से ये कैसी रेस!
कई जगह सडकों पर नमाज़ के विरोध में अब हिन्दू संगठनों ने भी इसके खिलाफ कदम उठाने शुरू कर दिए है। मुरादाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामपुर रोड को जाम कर सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया । जिससे हाइवे जाम हो गया और दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई । जबकि पुलिस प्रशासन ने इस पर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओ का कहना है कि जब से देश में दुबारा मोदी सरकार बनी हैं। तब से ही मुसलमानों के तेवर अलग नज़र आ रहे है । 5 करोड़ मुस्लिम छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति, आधुनिक व उच्च कोटि के मदरसे, आधुनिक हज हाउस, 51000 मुस्लिम कन्याओं के विवाह के लिए धनराशि, ये सब मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति की परकाष्ठा को पार कर चुकी हैं। यह संपूर्ण देश के लिए दुखद है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के लोगो का कहना है कि मुरादाबाद महानगर में जुम्मा अलविदा की नमाज़ नेशनल हाईवे रोक कर करवाई गई। जिसमें पूर्ण रूप से मझोला थाना के थानाध्यक्ष लिप्त थे। इस विषय को लेकर मुरादाबाद के एसएसपी से प्रतिनिधिमंडल भी मिला था। परंतु उन पर को कोई कार्यवाही नही हुई। उसके बाद राष्ट्रीय बजरंग दल ने ज्ञापन दिया कि ईद पर कही भी नई परंपरा डाल कर नमाज अदा ना हो | लेकिन एसएचओ के नेतृत्व में प्रथम बार रामपुर दोराहा बंद कराकर नई परंपरा डलवा के रामपुर चौराहे पर नमाज अदा कराई गई | जब सडकों पर नमाज अदा हो सकती है तो सडको पर हिंदू समाज भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकता है । इसी को देखते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे को जाम करा इंपीरियल चौराहे पर सैकडो कार्यकर्ताओं ने महाहनुमान चालीसा व महाआरती का कार्यक्रम किया।