आत्मनिर्भर बनेगी निगम की गौशाला- नगर आयुक्त
नगर निगम द्वारा नंदी पार्क में महापौर आशा शर्मा की उपस्थिति व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के नेतृत्व में गोबर से बने सामान जैसे गोबर की दीप, घड़ी, लकड़ी, खाद, गमले व अन्य सामग्री की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा गोवंश का माल्यार्पण कर उन्हें गुड़ खिलाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई |
पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनुज कुमार सिंह द्वारा महापौर व नगर आयुक्त के समक्ष अपनी बात को रखते हुए बताया गया की गाय के गोबर से बने हुए उत्पाद को जैसे वर्मीकम्पोस्ट, कल्चर कंपोस्ट, घनजीवामृत
इसके अलावा जीवामृत, गौमय लकड़ी, गौमय दीपक, गौमय गमले, गणेश लक्ष्मी एवं कंपोस्ट खाद इत्यादि को बाजार में बेचकर उससे प्राप्त आय को नंदी गौशाला पर पशु कल्याण में शामिल किया जाएगा | नगर आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि गौशाला पर प्रतिमाह होने लाखों रुपए के व्यय की पूर्ति, गौशाला के गोबर से बनाए गए उत्पादों को बाजार में बेचने से प्राप्त आय से हो सकेगी जिससे गाजियाबाद नगर निगम की गौशाला नंदी पार्क स्वलंबी बन सकेगी |
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया की आने वाले समय में गोबर से बनी लकड़ियों का प्रयोग मोक्ष स्थल, श्मशान घाट पर भी किए जाने की योजना है | इस दौरान गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नंदी पार्क में की जा रही खाद बनाने की प्रक्रिया का भी जायजा लिया गया जिसमें कीड़ों से खाद को बनाया जा रहा है जो कि फसलों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होगी |
आगामी होली के त्योहारों को देखते हुए नगर महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त द्वारा नगर निवासियों से होलिका दहन करने से पूर्व सड़क पर एक बेस बनाने के लिए अपील की गई जिससे सड़क खराब न हो, इन सबके अतिरिक्त जल संरक्षण के लिए भी स्थानीय जनता से अपील की गई | इस मौके पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील, डॉक्टर सतेंद्र भाटी, आलोक मिश्रा कामधेनु अवतरण अभियान शाहजहांपुर व अन्य निगम के अधिकारी उपस्थित रहे |