सांसद फतेहपुर सिकरी राजकुमार ने गंदे पानी को लेकर कही ये बात
नहरो में आने वाले दूषित पानी पर बोले भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद फतेहपुर सिकरी राजकुमार चाहर ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बोलते हुए किसानों का एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है राजकुमार चौहान ने कहा कि ओखला बैराज में यमुना नदी का पानी आता है और यमुना नदी का पानी इस समय इतना दूषित झालदा रबर बदबूदार दूषित हो गया है कि जब वह नेहरू में जाता है जिनमें मथुरा हरियाणा और आगरा की लहरें जुड़ी हुई हैं वह बहुत दूषित हो जाता है सांसद ने कहा जब उस पानी के दूषित होने के कारण जब मेरे किसान साथी फसलों की सिंचाई करते हैं तो उनको विभिन्न प्रकार के चर्म रोग तक हो जाते हैं और वही दूषित पानी जब खेतों में सिंचाई के लिए फसलों में जाता है हौसले भी निश्चित रूप से खराब हो जाती हैं और भूगर्भ में जब वह पानी जाता है तो पेयजल के योग्य भी नहीं रहता सांसद ने कहा दिल्ली की सरकार इस पर मूकदर्शक बनकर बैठी है दिल्ली की फैक्ट्रियां का गंदा दूषित पानी नहरों में जा रहा है राजकुमार शाह ने सरकार से मांग की इस दूषित पानी को समाप्त किया जाए और शुद्ध पेयजल दिया जाए सांसद ने कहा एक समय पर जब नेहरू में पानी आता है तब स्कूलों मे पढ़ते थे तब कभी गाय भैंस को चराने ले जाते थे इस नेहरू के पानी को काम में भी यूज किया जाता था इस तरह से शुद्ध पानी ने शुद्ध पानी नहरो में दिया जाए