औरैया में भाजपा नेता को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत सदर क्षेत्र में वाट्स ऐप के माध्यम से भाजपा नेता समेत सम्भ्रान्त व्यक्तियों को धमकी देकर भय उत्पन्न करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने गुरूवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी भूरे चौबे ने थाने में दी गयी तहरीर बताया गया था, कि एक व्यक्ति उसे वाट्स ऐप के माध्यम से एक माह के अन्दर जान से मारने की ऐलानियां धमकी देते हुए उसके साथ लूट कर लेने की धमकी दी जा रही है। इस सूचना पर थाना कोतवाली और सर्विलान्स सैल की संयुक्त टीम ने प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर अभियुक्त सन्दीप सिंह निवासी भासौन थाना अयाना को उसके मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड्स, कूटरचित आधार कार्ड आदि के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी सन्दीप सिंह ने बताया कि एक साल पहले अनमोल तिवारी ने मेरे साथ लूट की घटना की थी वह अब जेल से बाहर आ गया था तो मैं उसे फिर से फंसाना चाहता था, इसलिए मैंने अपने आधार कार्ड में नाम बदलवाया, दूसरे के नाम से एक फर्जी सिम कार्ड लेकर अनमोल तिवारी की वाट्स एप आईडी बनाई और प्रतिष्ठित लोगों को जान माल की धमकी देता था। गिरफ्तार को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button