बंद पड़ी कम्पनी से करोड़ों का माल किया पार, छह गिरफ्तार

राजस्थान में अलवर के भिवाड़ी थाना पुलिस ने आज राजस्थान हाईकोर्ट के अधीन एक कंपनी से बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए छह आरोपीयो को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीयो ने तीन साल में एक ही कम्पनी के अंदर से करीब तीन करोड़ रुपये के स्क्रेप की चोरी कर खुद की कई प्रोपर्टी खरीदकर मालामाल हो गए। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ये पूरी कार्यवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने आज बताया कि भिवाड़ी में स्थित परशुरामपुरिया नामक कम्पनी 2007 में बंद हो गयी थी, कम्पनी के ऊपर कई बैंको के लोन होने की वजह से ये कम्पनी राजस्थान हाईकोर्ट के अधीन थी। करीब तीन साल पहले जेब्रा नामक एक एजेंसी को इस कंपनी की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया। लेकिन केयरटेकर ने ही सिक्योरटी एजेंसी व एक कबाड़ी के साथ मिलकर पूरी कम्पनी का माल पार कर दिया।
पकड़े गए आरोपियों ने चोरी के माल की राशि से अपने गावो में कई प्रोपर्टी खरीदकर मालामाल हो गए। वही आज पुलिस ने लोहे के स्क्रेप से भरे दो टेम्पो भी जप्त किये है, साथ ही कबाड़ी , केयरटेकर सहित छह लोगो को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button