वनडे सीरीज और आईपीएल का कुछ हिस्सा नहीं खेलेंगे
इंग्लैंड के खिलाफ यहां गत मंगलवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आठवें ओवर में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने स्कैन कराया है। चोट के गंभीर होने के बाद वह तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के शेष दो मैचों और आईपीएल 2021 के कुछ हिस्से में नहीं खेल पाएंगे। फील्डिंग के दौरान श्रेयस के बाएं कंधे पर चोट लग गई थी।
बीसीसीआई के मुताबिक जॉनी बेयरस्टो की ओर से लगाए शॉट को बाउंड्री पर जाने से रोकने की कोशिश में अय्यर का बायां कंधा दब गया था। वह टीम के लिए कुछ रन बचाने में तो सफल रहे, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें दर्द महसूस होने लगा और उन्हें अपने बाएं कंधे को पकड़ कर मैदान छोड़ कर जाना पड़ा।
अय्यर की गैर मौजूदगी में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत, अजिंक्या रहाणे, स्टीवन स्मिथ या रविचंद्रन अश्विन को मिल सकती है। दिल्ली कैपिटल्स अपने विदेशी खिलाड़ी सैम बिलिंग्स को लेकर भी चिंतित है, जो कोलरबोन की समस्या से जूझ रहे हैं, हालांकि उनकी चोट की विस्तृत जानकारी आनी बाकी है।
बीसीसीआई ने बताया कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी अगले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की 148 किलोमीटर की गति वाली गेंद रोहित की कोहनी पर लग गई थी, जिसके बाद उन्हें दर्द होने लगा था।