वाराणसी में निर्धारित समय के अनुसार पूरी हों सभी निर्माणाधीन परियोजनाएं: तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वाराणसी में चल रह सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पूरी करने के निर्देश दिए। तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां आयोजित बैठक में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में वाराणसी जिले में 10 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्य ,संचालित ,महत्वपूर्ण परियोजनाओं की विभागवार उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं धनराशि अवमुक्त करने की स्थिति,वाराणसी में ऐसी पूर्ण परियोजनाओं जिनके संचालन के लिए मानव संसाधन, उपकरण, फर्नीचर आदि की आवश्यकता है, की उपलब्धता की स्थिति, नवीन परियोजनाओं की स्वीकृति की अद्यतन स्थिति आदि की परियोजनावार विस्तार से गहन समीक्षा की गयी।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि निर्माणाधीन सभी परियोजनाएं निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरी हों तथा ऐसी पूर्ण परियोजनाएं जिनके संचालन के लिए मैनपाॅवर, उपकरण, फर्नीचर आदि की आवश्यकता है, के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ताकि उनका लाभ प्राप्त करने के लिए जन-सामान्य को और इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, और पूर्व अवमुक्त धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र भेजा जा चुका है, सम्बन्धित विभाग तत्काल आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराएं, तथा इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो।
उन्होंने मण्डलायुक्त वाराणसी से कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की मासिक समय सारिणी बना ली जाये और उसी के अनुसार प्रगति की नियमित समीक्षा की जाये। जल निगम की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव श्री तिवारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि जल निगम का पर्याप्त स्टाफ एवं कान्ट्रैक्टर का पर्याप्त मैनपाॅवर हमेशा उपलब्ध रहे तथा सचिव नगर विकास इसकी साप्ताहिक समीक्षा करें, ताकि जल निगम की निर्माणाधीन परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी हो जायें।

Related Articles

Back to top button