अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के लोंगो का अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र नही बनने से नाराज होकर किया विरोध प्रदर्शन
अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के लोंगो का अनुसूचित जनजातीय प्रमाण पत्र नही बनने से नाराज आज गोड़ समासभ के लोंगो ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर जमकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी मुर्दाबाद के नारे भी लागये इस प्रदर्शन में महिलाओं सहित काफी संख्या में नाराज युवा छात्र और छात्राये भी शामिल रही । गोंड सभा के लोंगो ने जिला प्रसाशन को चेतावनी भी दी है कि अभी तो यह कम है अगर जाती प्रमाण पत्र नही बनता है तो आगे इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे ।दरअसल आपको बताते चले कि गोंड महासभा द्वारा लगातार ज्ञापन देने के बाद भी जाती प्रमाण पत्र नही बनने से नाराज आज अखिल भारतवर्षीय के लोंगो सब्र टूट गया और काफी संख्या में अलग-अलग तहसीलों से आये गोंड महासभा के लोंगो ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर जिलाधिकारी मुर्दाबाद के नारेबाजी करने लगे । वही काफी भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस भी भी बुलानी पड़ी हालांकि गोंड महासभा के लोंगो ने धरना स्थल पहुँचकर शांतिपूर्वक अपनी मांग को रखा ।
अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा देश के आजादी के बाद भी अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र नही होने से वह सरकारी योजनाओ से वंचित होते चले जा रहे है । चाहे सरकारी नौकरी या केंद्र या राज्य सरकार कि कोई भी योजना शामिल हो, इन सभी चीजों से नौजवान, युवा या छात्र सभी परेशान होते दिखाई दे रहे है । इसी को लेकर गोंड महासभा के लोंगो द्वारा जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब एक अभियान चला दिया है । इसको लेकर अखिल भारतवर्षीय के जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारा प्रदर्शन जाती प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर धरना और प्रदर्शन था लेकिन हम लोंगो को धरना नही देना था लेकिन मजबूरी में हमे धरना प्रदर्शन किया गया । कोविड 19 को देखते हुए हम सभी ने मास्क लगाकर प्रदर्शन किया गया । अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आज शाम तक मीटिंग करके जाती प्रमाणपत्र बनवा देंगे अगर नही बना तो हर मंगलवार को हर तहसीलों पर जाकर घेराव करेंगे । भारत सरकार का शासनादेश है कि जाति प्रमाणपत्र बनाया जाय लेकिन जिले के अधिकारियों द्वारा नही बनाया जा रहा है । वह लोंग दिखा दे कि जाति प्रमाणपत्र नही बन रहा है तो हम धरना नही देंगे नही तो लखनऊ जाकर धरना देंगे हम लोग क्यों मऊ के डीएम को परेशान करेंगे लेकिन इनके पास कोई ऐसा आदेश नही है फिर भी नही बना रहे है । यदि कोई लड़का किसी तहसीलदार या कानूनगो को एक थप्पड़ मार देगा तो बोलेंगे कि कानून अपने हाथ में ले लिया उस पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो जाएगा लेकिन मेरे द्वारा ऐसा नही होने दिया जाएगा लेकिन हमारी मांग है कि हम लोंगो का प्रमाणपत्र बने अगर नही बना तो आगे से तहसीलदार और कानूनगो को घेरा जाएगा और पूछा जाएगा कि हम लोंगो का प्रमाणपत्र क्यों नही बन रहा है ।