पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में रंगदारी लेने पहुंचे बीजेपी नेता एवं पूर्व प्रधान और उसके गुर्गे गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रॉजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में रंगदारी वसूलने पहुंचे बीजेपी नेता और पूर्व प्रधान दर्जन भर गुर्गों को लेकर पहुंचा। उसने दहशत फैलाने के लिए लाइसेंसी असलहों से फायरिंग भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिनके कब्जे से तीन असलहे बरामद हुए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजने की तैयारी में है।

जानकारी के मुताबिक ये मामला, जिले के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के हयातनगर का है। यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कार्य जारी है, एक्सप्रेस वे में कार्यरत सुपरवाइजर राजस्थान के जोधपुर जिले के कुड़ी थाना अंतर्गत गुडा विश्ननोयान गांव निवासी सुमेर सिंह के अनुसार सोमवार रात एक्सप्रेस वे में मिट्टी आपूर्ति के लिए खुदाई और ढुलाई पोकलैंड था डंपर से किया जा रहा था। तभी दिनेश शर्मा पुत्र राम सागर, कृष्ण कुमार पुत्र अमरनाथ शर्मा, नीरज शर्मा पुत्र फूलचंद शर्मा, श्रीश शर्मा पुत्र शिवकुमार, रमेश शर्मा पुत्र राम आधार शर्मा और 4-5 अज्ञात हाथों में रायफल और तमंचे लेकर मौके पर पहुंचे।

आरोप है कि, सभी ने रंगदारी मांगी और नहीं देने पर काम बंद करने की धमकी दिया। सुपरवाइजर सुमेर का कहना है कि मैंने सरकार के प्रॉजेक्ट का हवाला दिया, कि मिट्टी उसी में जा रही है और किसानों को पैसा देकर मिट्टी खरीदी जा रही है। जिस पर आए हुए बदमाशो ने दहशत बनाने के लिए हवाई फायर किए। इस पर जान बचाने के लिए सुपरवाइजर ने शोर मचाया तब ग्रामीणों के आने पर उसकी जान बची। वहीं, ग्रामीणों को आता देख रंगदारी मांगने पहुंचे बदमाश भाग निकले। इसके बाद मौके पर पुलिस भी आई। पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपियों में रमेश शर्मा की शह पर सब कुछ हुआ है। रमेश पूर्व प्रधान भी है, और इसकी पत्नी मौके पर निवर्तमान प्रधान है। एसओ गोसाईंगंज ने बताया कि बीजेपी नेता एवं पूर्व प्रधान समेत पांच नामजद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनके पास तीन लाइसेंसी असलहे बरामद हुए हैं। सुपरवाइजर की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button