वाराणसी में रंगभरी एकादशी पर शुरू होगी ‘शिव की रसोई’
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के ‘अन्न क्षेत्र’ में बुधवार से रंगभरी एकादशी के पावन पर्व पर ‘शिव की रसोई’ प्रसादम् शुरू की जाएगी, जहां रोजाना 500 श्रद्धालुओं को भोजन ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी रंगभरी एकादशी के पावन अवसर पर गोदौलिया क्षेत्र में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भवन ‘अन्न क्षेत्र’ (टेड़ी नीम के मकान संख्या-14/51) में ‘प्रसादम्’ का शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में दोपहर के भोजन की व्यवस्था के साथ होगी तथा आने वाले समय में दोनों वक्त शिवभक्तों को अन्न ग्रहण करने का सौभाग्य मिलेगा। ‘शिव की रसोई’ के संचालन में भक्तजनों के लिए तन, मन और धन समर्पित कर पुण्य कमाने का भी सुनहरा मौका होगा।