स्वतंत्र और निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद है:सब्बरवाल
उत्तर प्रदेश में मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजीव सब्बरवाल ने कहा कि पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद है और अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सब्बरवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सिलसिले में आयोग के निर्देशों के अनुपालन में सहारनपुर के देवबंद और मुजफ्फरनगर सदर सर्किल की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के बाद श्री सब्बरवाल ने बताया कि मेरठ जोन की पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से मुश्तैद है। उन्होंने कहा कि शस्त्र लाइसेंसों का चिन्हितकरण करते हुए उनके हथियार जमा कराने पर पुलिस का खास फोकस है। अपराधी और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की धाराओं के अलावा मुचलका पाबंदी पर भी पुलिस खास ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा कि सहारनपुर में अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ देवबंद के स्तर पर अच्छा काम हुआ है। उन्होंने बताया कि देवबंद सर्किल के थाना बड़गांव, कोतवाली देवबंद और थाना नांगल क्षेत्र की समीक्षा बैठक में तसल्ली बख्स कार्रवाई हुई है। देवबंद कोतवाली क्षेत्र में करीब दो हजार हथियार जमा कराए जा चुके हैं और इतने ही लोगों को सीआरपीसी की धारा 107 और 116 के तहत पाबंद किया गया है।
एडीजी सब्बरवाल ने कहा कि पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि लाइसेंसधारियों के पास हथियार कहां से आया। उसका स्रोत क्या है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित किए गए सभी हथियारों को जल्द से जल्द जमा कराए जाएं और असामाजिक और अपराधिक तत्वों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रभावी कार्रवाई की जाए।
बैठक में सहारनपुर रेंज उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी सहारनपुर डा. एस चनप्पा, एसपी देहात अतुल शर्मा,सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व श्री सब्बरवाल ने मुजफ्फरनगर सदर सर्किल बैठक ली। उन्होंने कहा कि पूरे मेरठ जोन में अपराधों में जबरदस्त कमी आई है। लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ा है। पुलिस वरिष्ठ नागरिकों ,महिला सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा आदि ऐसे मुद्दें हैं जिन्हें पुलिस सर्वदा संवेदनशील रहती है। महिला सशक्तिकरण निरंतर चलने वाली प्रक्रिया का अभिन्न अंग है।