सहारनपुर कृषि विज्ञान केंद्र ने रिचा 2000 पर जाति का किया ट्रायल
अरहर की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ने कई प्रजातियों का ट्रायल किया है। इसमें अरहर की रिचा-2000 प्रजाति का ट्रायल बढ़िया उत्पादन देने वाला साबित हुआ है, आपको बता दें अरहर की नई किस्म जिसका नाम रिचा-2000 यह बहुत ही सदाबहार फसल है, इसको किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है, और यह बहुत ही अच्छी किस्म के फसल है जिसको लगाकर किसान भाई लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं,
और वही सहारनपुर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, अरहर की रिचा 2000 किसानों के लिए बहुत ही अच्छी साबित हो रही है, और इसको लगाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, 1 साल में दो बार इससे किसान भाई फसल ले सकते हैं, और एक बार इसकी बुवाई कर 3 साल तक इसको लगाने की जरूरत नहीं है, और वही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कृषि विज्ञान केंद्र पर भी रिचा 2000 अरहर के 100 दाने मंगवाए गए थे जिनका ट्रायल किया गया और इसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा आया है.