कुशीनगर में अपमिश्रितगि शराब बनाने वाले दो रफ्तार,शराब आदि बरामद
उत्तर प्रदेश की कुशीनगर जिला पुलिस ने चायत चुनाव एवं त्योहारों के मद्देनजर अवैध रुप से शराब के धंधे में लिप्ति लोगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विशुनपुरा इलाके में एक मकान पर छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा शराब और उसके बनाने का सामान बरामद किया गया।
उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर रविवार को विशुनपुरा इलाके में गोविन्द पट्टी गांव में एक मकान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अपमिश्रित शराब और उसके बनाने की सामग्री और अन्य सामान बरामद किया। मौके से संतकबीरनगर निवासी रतन चौधरी और कुशीनगर निवासी गौरव सिंह उर्फ मन्नू सिंह को गिरफ्तार किया। ये लोग अपमिश्रित स्प्रिट से अवैध शराब बनाकर उत्तर प्रदेश व बिहार में बिक्री के लिए भेजते हैं।
उन्होंने बताया कि मौके से करीब 400 लीटर अवैध शराब के अलावा बड़ी मात्रा में गत्ते के बण्डल, सात हजार रैपर, नौ हजार से अधिक ढक्कन,बार कोड लगभग पांच हजार, शराब की खाली शीशी, 500 ग्राम नौशादर कुछ नकदी और शराब को बाहर ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार, दो बाइक ,दो तमंचे, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।
सिंह ने बताया कि शराब के धंधे में लिप्त लोगाें को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को उत्साहवर्धन के लिए बतौर इनाम 50,000 रुपये नगद दिया जायेगा।