अयोध्या खुदाई के दौरान सिलबट्टा सहित कुछ मूर्तियों के मिले अवशेष

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान सिलबट्टा सहित कुछ मूर्तियों के अवशेष मिले हैं।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय के व्यवस्थापक श्रीप्रकाश गुप्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये 40 फीट गहराई तक नींव की खुदाई के दौरान एक चरण पादुका सहित प्राचीन पाषाण तथा कुछ खंडित मूर्तियों के अवशेष मिले हैं। उन्होंने बताया कि सीता रसोई 20 फीट नींव की खुदाई के दौरान सिलबट्टा और चौका-बेलना भी प्राप्त हुआ है। जिन्हें ट्रस्ट ने सुरक्षित रखवा लिया है। इसकी पुरातत्व से जांच करायी जायेगी।
व्यवस्थापक ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिये हो रहे मानस भवन की ओर खुदाई के दौरान अति प्राचीन भगवान राम के चरण पादुका भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी अवशेषों को रामजन्मभूमि परिसर में ही सुरक्षित रखा गया है। राम मंदिर निर्माण के बाद मंदिर में ही म्यूजियम बनाकर इस प्राचीन धरोहर को रखा जायेगा जिसको श्रद्धालु रामलला के दर्शन के बाद इन प्राचीन धार्मिक अवशेषों का दर्शन कर सकेंगे। हालांकि वस्तुएं टूटी फूटी हालत में हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले साल मई में जब रामजन्मभूमि परिसर का समतलीकरण किया जा रहा था तब भी बड़ी मात्रा में खुदाई के दौरान प्राचीन अवशेष मिले थे। रामलला के गर्भगृह स्थल पर खुदाई के दौरान ट्रस्ट को पुरातात्विक मूर्तियां, खंभे व चार फीट का शिवलिंग मिला था। इसके अलावा देवी देवताओं की खंडित मूर्तियों सहित सात ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ, छह रेड स्टोन के स्तंभ भी मिले थे।

Related Articles

Back to top button